मुजफ्फरपुर के पारू में नाबालिग दलित लड़की की हत्या मामले में सोमवार (19 अगस्त) को पुलिस बड़ी सफलता मिली है। मामले के मुख्य आरोपी संजय राय के घर बुलडोज़र और कुर्की जब्ती की कार्रवाई के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार ने इसकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है। हत्या का ये मामला राजनीतिक रूप ले चुका है। आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी। घटना के बाद से ही वह अपने घर से परिवार के साथ फरार था।
14 वर्षीय दलित नाबालिग की हुई थी हत्या
इस मामले का मुख्य आरोपी पहले पकड़ा जा चुका था, लेकिन बाद में वो फरार हो गया था, जिसके बाद पुलिस उसे शिद्दत से ढूंढ रही थी। आरोपी का एक अन्य सहयोगी पहले ही गिफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस के मुताबिक आरोपी के मोबाइल नंबर को ट्रेस करते हुए सैरया इलाके से पकड़ लिया गया। इसकी गिरफ्तारी में एसआईटी की तीन टीम लगी हुई थी।
मुजफ्फरपुर में दलित नाबालिग की ह’त्या के खिलाफ प्रदर्शन… भीम-बहुजन आर्मी और ग्रामीणों के बीच झड़प
बीते 12 अगस्त को पारू थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की की हत्या का मामला सामने आने के बाद उसके परिजनों ने रेप का आरोप भी लगाया गया था, हालांकि एसएसपी राकेश कुमार ने साफ कर दिया था कि नाबालिग का रेप नहीं हुआ है। मेडिकल जांच में इसकी पुष्टि नहीं हुई है। मृतका के शरीर से डॉक्टरों ने सैंपल लेकर जांच के लिए बाहर भेजा है, जिसकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।