पब्लिक फ्रेंडली पुलिस के दावे की फिर पोल खुल गई है। पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। यहां पुलिस और पब्लिक के बीच दो घंटे तक रोड़ेबाजी हुई। दोनों ने एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। स्थिति नियंत्रित करने के लिए पुलिस को फायरिंग तक करनी पड़ी। मामला मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भेरगरहा चौका का है।
एक व्यक्ति के घर के पीछे से तीन बोतल शराब हुई थी बरामद
पुलिस पर लगातार मद्य निषेध के मामलों को लेकर आरोप लग रहे हैं। सकरा पुलिस को इसी आरोप के कारण ग्रामीणों के भारी आक्रोश का सामना करना पड़ा। एक साल पहले गांव के ही एक धार्मिक व्यक्ति के घर के पीछे तीन बोतल शराब बरामद हुई थी। पुलिस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले आई। उसकी गिरफ्तारी से लोगों में आक्रोश फैल गया। डीएसपी ईस्ट मनोज पांडेय मौके पर पहुंचे और बताया कि मद्य निषेध मामले में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई थी, जिसको लेकर ग्रामीणों ने कानून को हाथ में लिया है। सबों पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : Bihar Budget 2022: आज पेश होगा बजट, 2.40 लाख करोड़ के होने अनुमान