रूस और यूक्रेन के बीच उपजे विवाद में हजारों भारतीय वहां फंसे हैं। इनमें सैकड़ों बिहारी हैं। इनमें से एक मुजफ्फरपुर की महिला अपनी मां को लेकर काफी चिंतित हैं।
हालात हो रहे सामान
मुजफ्फरपुर शहर के दीवान रोड जकी हसन कैंपस निवासी नतालया को हर दिन यूक्रेन में रह रही बूढ़ी मां की चिंता सताती रही है। दिन में कई बार मां ततियाना कसनिस्क काया (62) से बात कर वहां के हालात जानती हैं। इनकी मां वहां सबकुछ ठीक होने की बात कह रहीं हैं। कहती हैं यहां ऑल इज वेल है। उनका कहना है कि मीडिया हालात को बढ़ा-चढ़ा कर दिखाया जाता है। इसको खत्म करना चाहिए और हालत शांत होनी चाहिए। प्रसिद्ध हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉ.सैफ सुभानी भी उनसे वहां के हालात की जानकारी लेते हैं और ततियाना भी अंडेशा यूक्रेन में रहती हैं। उनका खिलौनों का बिजनेस है और पति का निधन हो चुका है। हर दिन अपनी बेटी-दामाद के साथ नाती अयमन व नातिन आलिया से बात करती हैं।अब नतालया ने कहा कि मां ने कहा है कि वहां की हालात सामान्य होने को है।
यह भी पढ़ें : UP Election: दंगाइयों और उग्रवादियों से अखिलेश यादव की साठगांठ: गिरिराज सिंह