देश में एक बार फिर से मोदी सरकार बन गई है। सभी के मंत्रालयों का बंटवारा भी हो चुका है। बिहार (Bihar Ministers) हो या झारखंड, जिसको जो भी मिलना था मिल गया। लेकिन अब विभागों के बंटवारे को लेकर विपक्ष सवाल उठा रहा है। तेजस्वी यादव ने बिहार के हिस्से में आए मंत्री पदों को झुनझुना करार दिया है। अब इस पर सत्ता पक्ष की ओर से जवाब दिया जा रहा है।
पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा है कि केंद्र में एनडीए की सरकार बनी है और यह पूरे 5 साल तक चलेगी। परंतु विपक्ष सपने देख रहा है कि यह सरकार नहीं चलेगी। पर विपक्ष का सपना पूरा नहीं होने वाला है क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हो या आंध्र प्रदेश के नेता चंद्रबाबू नायडू सभी लोग एनडीए सरकार के साथ हैं।
विधानसभा उपचुनाव : फिर आ रही चुनावी लहर… इस बार राजद की अग्निपरीक्षा
उन्होंने कहा कि इस पर कांग्रेस को राजनीति करने की जरूरत नहीं है और ज्यादा खुश होने की भी जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि इस लोकसभा के चुनाव में एनडीए केंद्र में सरकार बनाने में सफल रही बल्कि आंध्र प्रदेश उड़ीसा और अरुणाचल प्रदेश तीन राज्यों में भी भारतीय जनता पार्टी में सरकार बनाई है।
इसके अलावा कुवैत में मिशन हादसे में मारे गए भारतीयों के बारे में उन्होंने कहा कि इस पर विदेश मंत्रालय नजर रखी है। इस पर कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी राजनीति कर रहे हैं, यह गलत है। सरकार की प्राथमिकता में है कि किस तरह से विदेश में भारत मूल के लोग काम करने जा रहे हैं उनकी सुरक्षा का ख्याल करना भारत सरकार की जिम्मेवारी है और वह कर रही है।