नालंदा पुलिस ने लुटेरा गिरोह के सरगना समेत 6 बदमाशों को अपराध की साजिश रचने के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से एक लोडेड कट्टा और पांच जिंदा कारतूस बरामद किया है। इसके अलावा लूटी गई बाइक स्कूटी समेत अन्य सामान बरामद हुए हैं।
बाइक और स्कूटी लूट को दिया था अंजाम
डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि इन लोगों ने वैन और छबीलापुर थाना इलाके में बाइक और स्कूटी की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। बताया कि सभी लुटेरे लहेरी थाना इलाके के शिवपुरी मोहल्ले में अवधेश कुमार के घर लूट की योजना बना रहे थे। उसी समय इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें : Patna: 07 मार्च ‘बिहार बनाओं’ रोजगार यात्रा
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided