मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले में विधि-व्यवस्था सही नहीं है। सुशासन की सरकार के मुखिया के गृह जिले में आए दिन हत्या हो रही है। बुधवार को मामूली विवाद में बदमाशों ने पिता-पुत्र को गोली मार दी। हमले में बेटे की मौत हो गई, जबकि पिता घायल है।
मसियाडीह गांव की घटना
जिले के बिंद थाना क्षेत्र अंतर्गत मसियाडीह गांव में दिनदहाड़े पिता-पुत्र को गोली मारे जाने से गांव में दहशत फैली है।
बिहारशरीफ सदर अस्पताल में छोटन पासवान का इलाज चल रहा है। जबकि उनके बेटे धर्मवीर पासवान के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजन के अनुसार गांव में एक महिला से किसी बात को लेकर कुछ लोगों से विवाद हो रहा था। पिता-पुत्र बीच-बचाव में बदमाशों को समझाने गए थे। इस दौरान बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि छानबीन की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Ara: भोजपुर पुलिस ने हत्या आरोपी को पकड़ा
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided