[Team Insider]: पुलिस ने पत्रकार को गोली मारने वाले कुख्यात को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इसके पास से लोडेड कट्टा और मोबाइल बरामद किया है। 22 जनवरी को दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार रवि कुमार को मुखबिरी के आरोप में गोली मार दी गई थी।
पत्रकार पर फिर हमले की फिराक में था
सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि गोली मारने के आरोप में गिरफ्तार श्याम कुमार हरनौत थाना इलाके के श्रीचंदपुर गांव का रहने वाला है। यह कल्याण बीघा मोड़ के पास फिर पत्रकार को सबक सिखाने की फिराक में लगा था, उसी दौरान इसे पकड़ लिया गया। इसके ऊपर पटना और नालंदा जिले के कई थानों में लूट, रंगदारी और आर्म्स एक्ट के 9 मामले दर्ज हैं। इसके साथ-साथ बिंद थाना इलाके से एक अन्य लुटेरों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided