[Team Insider]: नालंदा (Nalanda) में इन दिनों चोरी की वारदात बढ़ गई है इसी कड़ी में भागन विगहा थाना इलाके के पतासंग मोड़ के पास अज्ञात चोरों ने ज्वेलरी दुकान (jewelery shop) का शटर का ताला तोड़कर 5 लाख का महंगे आभूषण, 50 हजार नगद चोरी कर ली। घटना के बारे में सुबह में दुकान संचालक तुलसी कुमार को जानकारी हुई।
पुलिस मौके पर पहुचकर मामले की जांच कर रही
दुकान संचालक तुलसी कुमार ने बताया कि वह दुकान बंद करके 7 बजे घर चले गए थें। देर रात अज्ञात चोरों ने शटर का ताला तोड़कर दुकान तोड़ दिया। इतना हीं नहीं चोरो ने दुकान के अंदर सन्दूक का ताला तोड़कर उसके अंदर रखे 5 लाख के महंगे आभूषण व गल्ले के अंदर रखे 50 हजार नगद लेकर आराम से निकल गए।
सीसीटीवी कैमरा खराब
आश्चर्य की बात यह है कि जिस दिन दुकान की सीसीटीवी कैमरा खराब हुआ उसी रात चोरों चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। जिस जगह चोरी की वारदात हुई उस जगह पर कई मकान है। इसके बावजूद चोरों ने बड़े आराम से चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सन्दूक काफी वजनदार है इसके बावजूद चोरों ने सन्दूक को उठाकर तोड़ फोड़ किया जिससे प्रतीत होता है चोर चार से छह की संख्या में थें। घटना की जानकारी मिलते हीं भागन विगहा थाना पुलिस मौके पर पहुचकर मामले की जांच कर रही है।