[Team Insider]: दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत लखरामा गांव में दामाद ने बदमाशों के साथ मिलकर अपनी ससुराल में घुसकर पत्नी, सास-साले की भी बेरहमी से पिटाई कर दी। सड़क पर भी दामाद ने ससुराल वालों को लाठी-डंडों पीटा।
पति-पत्नी में चल रहा विवाद
दरअसल, मुकेश और किरण पति-पत्नी हैं। एक ही गांव के रहने वाले भी हैं। दोनों में किसी कारण विवाद चल रहा है। किरण का आरोप है कि बेटी पैदा होने के बाद 10 लाख दहेज की मांग की। पैसे नहीं दिए जाने पर मारपीट को अंजाम दिया गया। दोनों पक्षों ने दीपनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। थानेदार मो. मुस्ताक अहमद ने कार्रवाई शुरू कर दी ।
यह भी पढ़ें : Munger: दियारा में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, तीन गिरफ्तार
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided