प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने परिवारवाद को लेकर उन पर निशाना साधा है। तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स एक्स पर लिखा है कि प्रधानमंत्री मोदी आज बिहार में प्रथम चरण की जिन चार सीटों का प्रचार करने आ रहे हैं, चारों सीटों पर विशुद्ध सौ प्रतिशत परिवारवादी उम्मीदवार हैं. इनमें से दो कथित क्षेत्रीय परिवारवादी पार्टियों के तथा दो उम्मीदवार देश की सबसे बड़ी परिवारवादी एवं वंशवादी नेताओं से भरी पड़ी बीजेपी पार्टी के है। तेजस्वी यादव ने बकायदा इसकी पूरी लिस्ट जारी की है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद आज बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली रैली होगी। वह जमुई में प्रचार करेंगे। यहां से चिराग पासवान के जीजा NDA की ओर से एलजेपी आर के उम्मीदवार हैं। चुनाव के ऐलान के बाद बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ये पहली रैली होगी। इससे पहले पीएम मोदी ने बिहार में बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था और मुख्य रूप से कांग्रेस तथा लालू परिवार पर निशाना साधते हुए परिवारवाद पर तंज कसा था। अब तेजस्वी यादव ने इसका जवाब दिया है।