नरकटियागंज में प्रखंड के चार्ज सेंटर पर शुक्रवार को दिव्यांगता प्रमाण पत्र के ऑनलाइन सत्यापन को एक विशेष शिविर लगाया गया। इस शिविर के द्वरा से पूर्व में निर्गत ऑफलाइन दिव्यांगता प्रमाण पत्र का ऑनलाइन सत्यापन किया गया। ताकि दिव्यांगजनों का यूडीआईडी कार्ड मिल सके। हालांकि शिविर में कम ही लोग पहुँचे।
BDO सतीश कुमार ने ये कहा
BDO सतीश कुमार ने कहा कि समाज कल्याण विभाग की ओर से मिले निर्देश के बाद यह शिविर लगाया गया था। इस शिविर में करीब दो दर्जन दिव्यांगजनों ने अपने प्रमाण पत्र का सत्यापन कराया। हालांकि शिविर में भीड़ कम रही। साथ ही उन्होंने कहा कि ऑफलाइन निर्गत दिव्यांगता प्रमाण पत्र एक अप्रैल 2021 से राज्य में मान्य नहीं है। एक अप्रैल के बाद से ऑनलाइन सत्यापित दिव्यांगता प्रमाण पत्र ही मान्य है। प्रमाण पत्र ऑनलाइन सत्यापित नहीं होने से यूडीआईडी कार्ड नहीं बन पाएगा। जिस कारण दिव्यांगजन सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभ नहीं उठा पाएंगे।