पश्चिम चम्पारण जिले के बेतिया के शिकारपुर थाना क्षेत्र मे शुक्रवार रात 10 बजे अज्ञात अपराधियों ने नरकटियागंज नगर के समाजसेवी व सभापति प्रत्याशी राजेश श्रीवास्तव व उनके साथ रहे जिम्मी सोनी को गोली मारी। गोली मार अपराधी भाग निकले। घटना नगर के भगवती सिनेमा रोड की है। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से नरकटियागंज अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टर ने स्थिति गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार कर बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया। बेतिया लाने के दौरान ही राजेश श्रीवास्तव की मौत हो गई।
वहीं साथ में रहे एक व्यक्ति जिम्मी के पांव में गोली लगी। इसकी पुष्टि करते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि अपराधियो को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके लिये नरकटियागंज एसडीपीओ कुंदन कुमार के नेतृत्व मे पुलिस टीम छापेमारी कर रही है।