नरकटियागंज रेलखंड से जानेवाली आनंद विहार से मुजफ्फरपुर के बीच चलने वाली 12558 सुपरफास्ट सप्त क्रांति एक्सप्रेस एक्सप्रेस ट्रेन लगभग 3 घंटा देरी से नरकटियागंज जंक्शन पर पहुंची । वहीं अजमेर से दरभंगा के बीच चलने वाली 05533 अजमेर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन लगभग 9 घंटा देरी से नरकटियागंज पहुंची। इसी प्रकार दिल्ली से कटिहार के बीच चलने वाली 15706 हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन 4 घंटा देरी से पहुंची। आनंद विहार से रक्सौल के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 15274 सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन भी 3 घंटा देरी से नरकटियागंज पहुंची। गोरखपुर एवं नरकटियागंज के बीच चलने वाली सवारी गाड़ी संख्या 05096 एवं 05095 का परिचालन लगभग 2 घंटा देरी से किया गया। आधा दर्जन ट्रेनों के परिचालन के कारण लोकल यात्रियों के साथ लंबी दूरी तय करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी तथा काफी देर तक यात्रियों को जंक्शन पर बैठ कर ट्रेनों का प्रतीक्षा करना पड़ा।