नरकटियागंज के दिउलिया गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है। जबकि दो युवक बुरी तरह जख्मी हैं। मृतक की पहचान सोफवा गांव निवासी नुरहोदा साई के 16 वर्षीय पुत्र शाहिद साई के रूप में की गई है। वहीं घायलों की पहचान 17 वर्षीय नेयाज साई व 15 वर्षीय रमजान साई के रूप में की गई हैं। घटना बुधवार की देर रात की बताई जा रही है।
मणिपुर हिंसा: एक्शन मोड में केंद्र सरकार, जांच के गठित होगा आयोग, दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर
दरअसल तीनों युवक बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए सोफवा गांव से दिउलिया स्थित पेट्रोल पंप के पास आए। पेट्रोल डलवाने के बाद एक ही बाइक से तीनों वापस घर जा रहें थे। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में ठोकर मार कर फरार हो गया। फिर बाइक सवार तीनों युवक सड़क पर गिर कर बुरी तरह जख्मी हो गए। वही सूचना पर आसपास के लोगों तीनों को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को बेतिया रेफर कर दिया। फिर बेतिया ले जाने के क्रम में घायल शाहिद की मौत रास्ते में ही हो गई।
जिसके बाद परिजन मृतक के शव को बेतिया न ले जाकर वापस घर लेकर चलें आए और गुरुवार को मृतक के परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया है। वहीं घायल दोनों युवकों का इलाज बेतिया में चल रहा है। प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष नवनीत कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है। परिजनों द्वारा आवेदन मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।