नरकटियागंज में रेलवे स्टेशन के ओवरब्रिज(ROB) से कूद कर एक महिला में आत्महत्या करने की कोशिश की। रेलवे पुलिस ने उसकी जान बचाई। रेलवे पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महिला को नरकटियागंज सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे बेतिया अस्पताल में रेफर कर दिया। इस बारे में रेल इंस्पेक्टर कमल किशोर सिंह ने जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि महिला के थीकि होने के बाद उससे पूछ- ताछ की जाएगी।
ये है पूरी घटना
बीते दिन मंगलवार की शाम को महिला ने ROB से छलांग लगा दिया। महिला तीन माह की गर्भवती है। घटना की सूचना मिलते ही रेल थानाध्यक्ष संतोष कुमार पुलिस कर्मियों के साथ वहाँ तुरंत पहुंचे और महिला को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। उसे बेहतर इलाज के लिए बेतिया रेफर भी कर दिया गया । रेल पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसमें महिला ने अपने पिता और मां से माफी मांग रही है। पति को भी निर्दोष बता रही है। उसने अपनी पहचान शिकारपुर थाना के लंगड़ा दिउलिया गांव निवासी नीतू कुमारी और पति फजलुर्रहमान बताया है। सुसाइड नोट में अपने मां और पिता का संपर्क नंबर भी अंकित की है जिस पर फोन नहीं लगे तो एक तीसरे नंबर को भी अंकित की है किस वजह से उसने सुसाइड करने की है।