मंत्रिमंडल विस्तार मामले की बैठक को लेकर बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिंह दिल्ली निकल गए हैं । पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए सम्राट ने मजाकिया लहजे में कहा कि आप (पत्रकारों) हमारे दिल्ली जाने से खुश नहीं हैं क्या! सम्राट ने कहा है कि अभी विभागों का बंटवारा हो चुका है। आगे बिहार के मुख्यमंत्री की इच्छा पर निर्भर करता हहै NDA मे सीट शेयरिंग को लेकर पत्रकारों ने जब उनसे सवाल किया सम्राट ने कहा कि सीटों के बंटवारे पर राष्ट्रीय कमेटी विचार विमर्श करेगी और गठबंधन के क्या स्वरूप होंगे यह राष्ट्रीय स्तर पर ही तय होगा ।
वहीं लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने पर बोलते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि ये एक ऐतिहासिक फैसला है। प्रभु श्रीराम के लिए लडाई लड़ने वाले व्यक्ति को ये सम्मान दिये जाने पर मैं पी एम मोदी का अभिनंदन करता हूँ। लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने से राम के विरोध करने वाले लोगों के मुंह पर करारा तमाचा है ।