पब्लिक अवेयरनेस फॉर हेल्थफुल एपरोच फॉर लिविंग के चिकित्सा निदेशक एवं वरिष्ठ फिजिशियन डॉक्टर दिवाकर तेजस्वी को कोच्चि, केरल में “नेशनल कांफ्रेंस ऑफ एड्स सोसाइटी ऑफ़ इंडिया” के 15वें सम्मेलन में चेयरपर्सन के रूप में आमंत्रित किया गया है। यह सम्मेलन 22 से 24 मार्च 2024 तक आयोजित होगी। इस तीन दिवसीय सम्मेलन में देश-विदेश के अनेकों एड्स विशेषज्ञ भाग लेंगे। इसमें एड्स के रोक थाम, उपचार के बारे में भारत एवं विश्व द्वारा किए जा रहे शोधों पर विस्तृत चर्चा होनी है। विदित है कि आज एड्स की दवाओं द्वारा इसका कारगर उपचार संभव है एवं एड्स रोगी चिकित्सीय देखरेख में एक सामान्य जीवन यापन व्यतीत कर सकते हैं।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided