पटना में अपराधियों ने एक नवोदय विद्यालय के शिक्षक की गोली मारकर ह’त्या कर दी। घटना के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा, और फतुहा पटना स्टेट हाइवे को जाम कर प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को आश्वास्त कर जाम छुड़ाया और जांच में जुट गई है। मृतक जेठुली के रामानंद राय के 45 वर्षिय पुत्र रणवीर कुमार उर्फ दीनानाथ राय थे जो बड़हिया में नवोदय विद्यालय के शिक्षक थे।
हादसे का शिकार हुए जदयू नेता, ट्रक-स्कॉर्पियो की टक्कर में विधायक समेत पांच लोग घायल
जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि शिक्षक देर रात घर लौट रहे थे इसी दौरान शिक्षक के घर के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने रणवीर कुमार को गोली मार दी, जिससे शिक्षक की मौ’त हो गई। वहीं घटना को अंजाम देकर अपराधी मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बन गया। घटना स्थल पर आस पास के थाने से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दी गई है शिक्षक को गोली क्यों मारी गई है इसका कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है हम लोग आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रहे हैं। जो भी अपराधी इसमें संलिप्त होगा उसकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।