नवादा में एक रेलवे स्टेशन पर अचानक आग लग गयी। इस घटना में लकड़ी के बने बुक स्टाल समेत कई चीजें जलकर राख हो गयी। वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद दो दमकल घटना स्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस बीच गनीमत यह रही कि ये एक पुराना रेलवे स्टेशन था, जिसके कारण वहां लोगों की आवाजाही नहीं थी।
मिली जानकारी के अनुसार, जिले के पुराने रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म स्थित जेनरेटर कक्ष के समीप बुक स्टॉल में अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते लकड़ी का बना बुक स्टॉल स्वाहा हो गया। इसके साथ ही आस-पास में भी आग तेजी से फैलने लगा। उस रास्ते से गुजर रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
तभी लोगों ने अग्निशमन विभाग को इसकी जानकारी दी। इसके बाद अग्निशमन विभाग के कर्मी आग बुझाने में जुट गए, काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तबतक बुक स्टॉल पूरी तरह से जलकर राख हो गया। इसके अलावा बुक स्टाल से सटे रेलवे के यातायात निरीक्षक राजेश सिन्हा के कार्यालय में आग फैल गया था। लेकिन कोई क्षति नहीं हुई है। ऐसे रेलवे के अधिकारी शॉट सर्किट से आग लगने का अनुमान लगा रहे हैं। लेकिन घटना के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है।