नवादा जिले में अंधविश्वास में लोगों ने एक महिला को जिंदा जला दिया। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। घटना रजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत सवैयाटांड़ पंचायत के चटकरी गांव स्थित गोहियाडीह की है। यहां गुरुवार की देर शाम 35 वर्षीय महिला को जिंदा जला दिया गया।
डायन का आरोप लगाकर दिया अंजाम
गांव के एक युवक की मौत से आक्रोशित लोगों ने महिला पर डायन होने का आरोप लगाया। इसके बाद उसके घर में घुसकर आग लगा दी। वह अपनी जान बचाने के लिए तालाब में जा कूदी, जिसमें लोगों ने ईंट और पत्थर मारकर उसे मार डाला। थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि महिला का शव गांव में पड़ा है। इधर, कुछ ग्रामीणों का कहना है कि दो दिन पहले गांव का एक युवक सोया तो वापस नहीं उठा। उसकी संदेहास्पद मौत का जिम्मेवार उसे महिला को बताकर लोगों ने उसे जिंदा जला दिया। महिला जंगल में लकड़ियां चुनकर गुजर-बसर करती थी।