लखीसराय में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। एक बड़ा नक्सली जिसका नाम डोमन कोड़ा बताया जा रहा है उसे पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है। लखीसराय एसपी के निर्देश पर पुलिस की टीम ने उसे कजरा थानाक्षेत्र के सिमरातरी गांव स्थित ससुराल से गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि डोमन कोड़ा पर हत्या, लूट और ट्रेन पर फायरिंग व बमबारी करने जैसे कई मामले दर्ज हैं।
Delhi: PM मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाने वालों पर केस दर्ज, भड़क गई AAP
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
लखीसराय पुलिस ने को नक्सलियों को लेकर गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर 22 मार्च को चानन/कजरा थाना क्षेत्र के जंगली इलाकों में छापेमारी की गई। इस छपेमारी को एसएसबी, एसटीएफ और जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से किया। छापेमारी के दौरान पुलिस की टीम को सिमरातरी के जंगली इलाके में एक व्यक्ति दिखा जिसपर उन्हें शक हुआ। पुलिस ने उसे पकड़कर जब पूछताछ की तब पता चला कि डोमन कोड़ा है। बता दें कि डोमन कोड़ा कई बड़े नकसलियों जैसे प्रवेश दा, सुरेश कोडा, अर्जुन कोडा व रावण कोड़ा का बेहद करीबी है।
डोमन कोड़ा पर दर्ज हीं कई मामले
डोमन कोड़ा पर कई मामले दर्ज हैं। जिसमें पहला फायरिंग और बमबारी से जुड़ा हैं। दरअसल वर्ष 2013 में धनबाद पटना इंटरसिटी ट्रेन पर कुंदर हॉल्ट के पास प्रेशर पाइप काटकर ट्रेन रोका गया था। इस दौरान ट्रेन पर फायरिंग और बमबारी की गयी थी। इस हमले में रेल जवान सुकान्त देवनाथ को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था और उनका हथियार लूटकर नक्सली फरार हो गए थे। अवर निरीक्षक कुमार अमित की गोली मारकर हत्या करने, और विरोध करने पर पूर्णिया के रहने वाले यात्री सरवर इस्लाम की हत्या करने से का आरोप भी इसपर है।
इस दौरान दो इंसास और एक एके 47 राइफल भी लूट लिया गया था। रेलवे गार्ड और सैंकड़ो यात्रियों को भी उग्रवादियों ने जख्मी कर दिया था। एक और मामले में इस आरोपी का नाम आया था दरअसल कजरा थाना में नक्सलियों के द्वारा साजिश के तहत हथियार से लैश होकर उच्च विद्यालय नरोत्तमपुर कजरा पर हमला बोल दिया गया था। वर्ष 2014 की इस घटना में भी डोमन आरोपित था। बम विस्फोट करके हॉस्टल के भवन और किचेन शेड को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। ऐसे कई आरोप डोमन पर दर्ज हैं