शिवहर लोकसभा से एनडीए उम्मीदवार लवली आनंद (NDA Candidate Lovely Anand) अपना ने अपना नामांकन दाखिल किया। उनके साथ उनकी पुत्री सुरभी आनंद व छोटे पुत्र अंशुमन आनंद भी नामांकन के दौरान समाहरणालय में मौजूद रहे। जेडीयू उम्मीदवार लवली आनंद अपने काफिले के साथ शिवहर से निकली, जो नयागांव के रास्ते मधुबन पकड़ीदयाल होते हुए मोतिहारी पहुंची।
शिवहर में कोई लड़ाई नहीं है
नामांकन दाखिल करने के बाद जदयू उम्मीदवार लवली आनंद ने कहा कि शिवहर में कोई लड़ाई नहीं है। शिवहर की जनता ने मन बना लिया है कि इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाना है। वहीं बाहुबली वाले बयान पर एनडीए प्रत्यासी लवली आनंद ने कहा कि आज मैंने शिवहर संसदीय क्षेत्र से नामांकन कर दिया है। जो लोग भी आनंद मोहन जी को बाहुबली बोलते है मैं उन्हें बता दूं कि वो एक बाहुबली नही बल्कि एक कलम बली है। वो एक कवि है ,साहित्यकार है ,,स्वतंत्रता सेनानी परिवार से है और हमारे परिवार ने आज़ादी की लड़ाई में कई कुर्बानियां दी है।
‘इंडी गठबंधन के पास न नेता है न विजन…इनकी सरकार बनी तो हर साल बदले जाएंगे पीएम’
उन्होंने कहा कि इस बार हमलोग बिहार की सभी चालीस सीटें जितने जा रहे है और मोदी जी एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहे है जब जनता से मन बना लिया है तो कोई चुनौती ही नही है ।हमे कहा पता है कि हमे कौन गाली दे रहा है और कौन मेरी स्तुति कर रहा है ।हमे किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नही है ।यहाँ की जनता ने आनंद मोहन जी को दो दो बार सांसद बनाया है और इस बार भी जनता का आशीर्वाद मिलेगा। विकास हमारा मुद्दा है और शिवहर में रेल लाइन लाना, रीगा शुगर मिल को चालू कराना ,क्षेत्र में शांति स्थापित करना व शिवहर का विकास हमारा मुख्य मुद्दा है।
Saran की जनता से बोली Rohini Acharya – हमको सिर्फ आपका सम्पूर्ण साथ और अटूट प्यार चाहिए
बता दें कि शिवहर लोकसभा क्षेत्र में पूर्वी चंपारण जिला का मधुबन, चिरैया और ढाका विधानसभा क्षेत्र के अलावा शिवहर समेत सीतामढ़ी जिले का बेलसंड एवं रीगा विधानसभा क्षेत्र पड़ता है। शिवहर लोकसभा क्षेत्र में पहली बार दो महिलाओं के बीच आमने-सामने की टक्कर है। शिवहर लोकसभा क्षेत्र में एनडीए के तरफ से जदयू की लवली आनंद का सीधा मुकाबला महागठबंधन से राजद की उम्मीदवार रितु जायसवाल से है।