सातवें और आखिरी चरण के लोकसभा चुनाव के लिए आरा लोकसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार एवं केंद्रीय ऊर्जा मंत्री सह स्थानीय सांसद आरके सिंह (NDA Candidate RK Singh) ने आज आरा में नामांकन का पर्चा दाखिल कर दिया। आरके सिंह के नामांकन में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत एनडीए घटक दलों के शीर्ष नेताओं के आने से गहमागहमी का माहौल है।
नामांकन से पहले आरण्य देवी मंदिर से पूजा-अर्चना के साथ रोड शो करते हुए एनडीए लोकसभा प्रत्याशी आरके सिंह आरा से रमना मैदान में पहुचें। रोड शो के दौरान आरके सिंह के काफिले में ऊंट और घोड़े को भी शोभा में रखा गया है। जगह-जगह बुलडोजर से फूलों की बरसात की जा रही है। हजारों की संख्या में समर्थक आरके सिंह की गाड़ी के आगे और पीछे जिंदाबाद और जीत का नारा लगाते रहे।
‘लड़का खाए बगैर मर रहा है… लेकिन पाकिस्तान-मुसलमान के नाम पर वोट देंगे मोदी जी को’
आरण्य देवी मंदिर से निकलने के बाद एनडीए प्रत्याशी आरके सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आरण्य देवी माता का आशीर्वाद मिल गया है। अब जीत से कोई नहीं रोक सकता। यहां जैन सलाब उमड़ा है आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि मेरी जीत का अंतर क्या होगा। मेरे द्वारा किया गया विकास हमको जीत दिलवाएगा। उन्होंने दावा कर कहा कि हमने आरा में जो विकास कर दिया है, वह आज तक जितने सांसद हुए उन सब से ज्यादा है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने डाला वोट, मतदान डेटा जारी करने में देरी पर उठाये सवाल
2024 के लोकसभा चुनावों में, आरा लोकसभा सीट पर एनडीए और भारत गठबंधन के बीच सबसे आगे की लड़ाई है, जहां एनडीए के लिए, भाजपा के मौजूदा सांसद आरके सिंह अपना तीसरा लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि भारत गठबंधन के लिए पूर्व सीपीआई (तरारी सीट से एमएलए) विधायक सुदामा प्रसाद चुनावी मैदान में हैं।