छठे चरण में आगामी 25 मई को वैशाली लोकसभा क्षेत्र का मतदान होना है।आज वैशाली लोकसभा क्षेत्र से एनडीए के लोजपा रामविलास प्रत्याशी वीणा देवी (Veena Devi) ने मुज़फ्फरपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी सुब्रत कुमार सेन के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस अवसर पर वैशाली लोकसभा से लगातार दो बार से सांसद रही प्रत्याशी वीणा देवी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि यह देश का चुनाव है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया देश का सर्वांगीण विकास से इस बार 400 पार सीट आएगी। क्षेत्र का विकास हमारी पहली प्राथमिकता है।
कभी माता रानी की चुनरी, कभी भगवा गमछा… किस ओर जा रही हैं शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब
वही जमीन कब्जा मामले में वैशाली लोकसभा के महागठबंधन राजद प्रत्याशी विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला की अंतरिम जमानत रद्द मामले पर कहा कि आम जनता पर इसका काफी प्रभाव पड़ेगा। सभी व्यक्ति स्वतंत्र रूप से जीवन जीना चाहता है।
नामांकन दाखिल करने के बाद बोलीं बाहुबली की पत्नी लवली आनंद- शिवहर में कोई लड़ाई नहीं है…
नामांकन के बाद कहा क्षेत्र में जानता से मुलाकात करेंगे। हमारे सांसद काल में दो इथेनॉल प्लांट और कई विकास के काम हुए हैं। सामने महा गठबंधन के प्रत्याशी मुन्ना शुक्ला या कोई भी आए लड़ाई किसी से नहीं है। प्रजातंत्र है सभी को चुनाव लड़ने का हक है। इस बार चार लाख से अधिक वोट से जीतूंगी। जीत के बाद जो अधूरे काम रह गए हैं उसे पूरा करने का काम करेंगे।