कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया है कि एनडीए की सरकार कभी भी गिर सकती है उन्होंने कहा कि उनकी संख्या कम होने की वजह से वह नाजुक स्थिति में है, और थोड़ी सी भी गड़बड़ी सरकार को गिरा सकती है, सहयोगियों को दूसरी तरफ मुड़ना पड़ सकता है।
कंचनजंघा और मालगाड़ी के बीच हुई टक्कर के बाद बदला कई ट्रेनों का रूट
राहुल गांधी ने आगे कहा कि एनडीए सरकार अपने तीसरे कार्यकाल में अस्तित्व के लिए संघर्ष कर सकती है।नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली लेकिन पिछले दो लोकसभा चुनाव की तरह इस बार बीजेपी अपने दम पर पूर्ण बहुमत का आंकड़ा पार नहीं कर सकी। सरकार बनाने के लिए उसे अपने एनडीए के साथियों पर निर्भर होना पड़ा है।
[slide-anything id="119439"]