बिहार में नई बनी एनडीए सरकार में नीतीश कैबिनेट की पहली बैठक मंगलवार, 29 जनवरी को हुई। इस बैठक में कुल 4 एजेंडों पर मुहर लगी है। इनमें संसदीय कार्य से दो और वित्त विभाग के दो एजेंडे थे। सदन की कार्यवाही बुलाए जाने के लिए कैबिनेट सदस्यों ने सीएम नीतीश को अधिकृत किया गया है। फिलहाल कोई तिथि निर्धारित नहीं है। हालांकि 5 फरवरी से शुरू होने वाले बजट सत्र के शेड्यूल को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
“नीतीश लोकसभा चुनाव के डर से भागे, भाजपा विधानसभा चुनाव में भुगतेगी”
आपको बता दें कि 28 जनवरी को सीएम नीतीश कुमार ने भाजपा और हम के साथ गठबंधन कर नई सरकार बनाई। इस नई सरकार में नीतीश कुमार के अलावा अभी 8 मंत्रियों ने शपथ ली है। इन मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा अभी नहीं हुआ है लेकिन संभावना है कि अब विभागों का बंटवारा हो जाएगा।
नए मंत्रियों में सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा डिप्टी सीएम बनाए गए हैं। जबकि अन्य मंत्रियों में विजय कुमार चौधरी, विजेंद्र यादव, प्रेम कुमार, श्रवण कुमार, सुमित कुमार सिंह और संतोष सुमन शामिल हैं। संभावना है कि नीतीश कुमार शीघ्र ही मंत्रिमंडल का विस्तार भी कर सकते हैं।