लोकसभा चुनाव में बहुत कम दिन बचे है लेकिन चुनाव प्रचार के लिए लालू यादव नहीं जा रहे, जिसको लेकर विपक्षी लगातार हमलावर है। विपक्ष के हमले का जवाब देते हुए सारण सीट से लोकसभा उम्मीदवार और लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने कहा कि लालू यादव के नाम से ही जब वह लोग इतना थरथर काँप रहे हैं जिस दिन लालू यादव निकलेंगे उस दिन सबका डब्बा गुल हो जाएगा। उनलोगों को बस मौका चाहिए हमलोगों पर बोलने का और वो लोग उसी के तलाश में हैं।
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की सुरक्षा के लिए मंदिर पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा
‘बदलाव चाहती है जनता’
रोहिणी ने कहा कि अभी पापा की तबीयत सही नहीं है। पहले ये लोग बेटा- बेटी से तो आकर फ़रिया लें। पूरे बिहार की जनता से लड़ें न, उसके बाद आइएगा फरियाने मेरे पापा से। अभी हमलोगों से तो लड़ने की ताकत नहीं है उनमें, मेरे पापा से क्या ही लड़ेंगे। पापा मैदान में आ गए तो इनलोगों की बोलती बंद हो जाएगी।
जनता के मूड यानी राजद के पक्ष में मतदान होने के सवाल पर रोहिणी ने कहा कि जनता का मूड बदलाव का मूड हैं। इस बार जनता पागल हो गई है। इतना झांसा दिया है इन लोगों ने, लेकिन किसी ने रोजगार की बात नहीं की ना ही स्पेशल पैकेज का बात किया, ना महंगाई पर बात हुई। ये जो 15 लाख की बात किए थे कब देंगे यह भी बता दें।