मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास परचल रही NDA की बैठक खत्म हो गई है। बैठक के बाद सभी विधायक बाहर निकल रहे हैं। नीतीश सरकार के मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि पूरा NDA एकजुट है और ना केवल आने वाले चारो विधानसभा सीट पे NDA जीतेगा बल्कि 2025 मे भी NDA की ही जीत होगी। वहीं भाजपा विधायक जनक राम ने कहा कि 2025 में 225, एक बार फिर से नीतीश।
बैठक समाप्त होने के बाद बैठक बाहर निकले जदयू के मुख्य प्रवक्ता प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा इस बैठक में एनडीए गठबंधन के सभी 5 दलों के नेता हुए शामिल हुए थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा है सभी नेता एक साथ कोऑर्डिनेशन बनाकर काम करें। साथ ही केंद्र सरकार से जो बिहार को सहायता मिल रही है, और बिहार की विकास यात्रा के बारे में खासकर नई पीढ़ी के लोगों को बताना है। एनडीए से पहले पूर्व की जो सरकार थी उनके बारे में भी बताना है कि उस वक्त बिहार में स्थिति क्या थी।
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लगभग 2 घंटे तक एक अन्ने मार्ग में एनडीए के नेताओं के साथ बैठक की। बैठक के अंदर खाने की खबर यह है कि तमाम नेताओं को निर्देश दिया गया है कि जो भी पार्टी कार्यक्रम करें तो वह अपने दल का नहीं बल्कि पूरे एनडीए को लेकर कार्यक्रम करें। सिर्फ जदयू या बीजेपी या हम या लोजपा रामविलास न हो, सभी एकजुट होकर एनडीए का ही कार्यक्रम करें।
प्रशांत किशोर ने तरारी में लालू-नीतीश पर साधा निशाना, बोले-बिहार आज मजदूरों की धरती बन गया
बैठक में कहा गया कि बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं को भी यह निर्देश और आदेश देना चाहिए कि वह एनडीए के हैं। किसी जेडीयू, बीजेपी के नहीं। इससे पहले अक्सर ऐसा होता था कि भले ही रहे एक साथ, लेकिन पार्टी के नेता अपने-अपने स्तर से तैयारी करते थे। लेकिन इस बार नीतीश कुमार ने चुनाव के लिए अलग रणनीति बना ली है।
नीतीश कुमार ने निर्देश दिया है कि आप युवाओं के बीच जाकर इस बात को बताइए कि 17 साल पहले क्या हालत थी बिहार की, इससे पहले क्या स्थिति थी, सड़कों का क्या हालत था, यह तमाम चीज नीतीश कुमार ने लोगों को बीच जाकर बताने के लिए कहा है। और साफ कहा कि अब कोई भी कार्यक्रम पार्टी स्तर पर नहीं बल्कि एनडीए के स्तर पर होगा।