बिहार सरकार में मंत्री और भाजपा नेता नीरज कुमार बबलू (Neeraj Kumar Babloo) ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने तेजस्वी प्रसाद यादव के बिहार यात्रा को लेकर कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव जब बेरोजगार होते हैं, तब वह बिहार की यात्रा पर निकलते हैं। वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार सत्ता में रहते हुए बिहार की यात्रा किए हैं और जनता की सेवा करने का काम किया है।
वहीं देवेश चंद्र ठाकुर के बयान पर नीरज कुमार ने कहा कि देवेश चंद्र ठाकुर का सहयोग चुनाव के दौरान किया गया है और उनका साथ दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों के कारण ही बिहार के सभी सांसद संसद भवन पहुंचे हैं।
Wayanad Landslides : शंभावी चौधरी ने कहा- केरल सरकार की लापरवाही से इतने लोग मरे
वहीं जदयू के वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार के बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा पूरे देश में काम कर रही है और कई राज्यों में सरकार भी है। श्रवण कुमार का यह कहना कि जदयू के बगैर कुछ नहीं हो सकता है तो यह बात गलत है। झारखंड विधानसभा के चुनाव को लेकर उन्होंने स्पष्ट कहा कि जदयू के बिना भी बीजेपी झारखंड में चुनाव लड़ने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि श्रवण कुमार जदयू के वरिष्ठ नेता है और उन्हें ऐसा बयना नहीं देना चाहिए।