राजद द्वारा आज दिए जा रहे धरना के जवाब में पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार बबलू (Neeraj Kumar Bablu) ने कहा कि तेजस्वी यादव को जनता ने बेरोजगार कर दिया है। जब खुद सरकार में थे तो बिहार को लूटने का काम किया। पांच-पांच विभाग लेकर बैठे रहे। पद पर रहते हुए भ्रष्टाचार को बढ़ाया। अब बेरोजगार हो गए हैं तो धरना प्रदर्शन की नौटंकी करेंगे। जनता सब जानती है।
वहीं भाजपा प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि राजद का धरना एक नौटंकी मात्र है। जून 2022 में NDA सरकार में बिहार में जातीय सर्वे का फैसला लिया गया था। तेजस्वी यादव NDA के काम को अपना बताने का प्रपंच कर रहे हैं।
राजद का पूरे बिहार में धरना प्रदर्शन आज… तेजस्वी यादव पटना में RJD ऑफिस के बाहर करेंगे नेतृत्व
बता दें कि बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आज राजद धरना प्रदर्शन कर रही है। आरक्षण और जातीय जनगणना की मांग को लेकर आरजेडी आज बिहार के 38 जिलों में धरना दे रही है। तेजस्वी यादव धरना देश में जातिगत गणना और 65 प्रतिशत आरक्षण के दायरे को संविधान की 9वीं अनुसूचि में शामिल करने के लिए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।