जदयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर की ”मुसलमानों, यादवों ने मुझे वोट नहीं दिया, मैं उनकी मदद नहीं करूंगा” वाली टिप्पणी पर पार्टी नेता नीरज कुमार ने सफाई दी है। नीरज कुमार ने कहा कि देवेश चंद्र ठाकुर सीतामढी से नवनिर्वाचित सांसद हैं। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के बीच जो दर्द व्यक्त किया अपने कार्य अनुभव के आधार पर की है। जब कोई व्यक्ति जन प्रतिनिधि बनता है तो वह सभी का प्रतिनिधि होता है। इसलिए भाषा नहीं बल्कि भावनाओं को समझें।” लेकिन महत्वपूर्ण विषय है ऐसे मामलों से बचना चाहिए।
19 जून को बिहार दौरे पर आएंगे पीएम मोदी, नालंदा विश्वविद्यालय का करेंगे उद्घाटन
‘वोट नहीं तो काम नहीं‘
बता दें कि जदयू नेता ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुस्लिम और यादव को लेकर कहा था कि वो हमें वोट नहीं देते इसलिए हम उनका काम नहीं करेंगे। उनको आना है तो आए चाय नाश्ता करे और चले जाए।