बिहार में इन दिनों बिगड़े कानून के हालात ने विपक्ष को हमला करने का बड़ा मौक़ा दे दिया है। मोतिहारी छपरा से लेकर राजधानी पटना में हो रहे आपराधिक वारदातों को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों लगातार क्राइम बुलेटिन जारी कर सरकार को घेर रहे हैं। इस बीच पिछले दिनों मुकेश सहनी के पिता की हत्या के खुलासे ने सरकार को विपक्ष पर पलटवार करने का मौक़ा दे दिया है। इस हत्या के खुलासे और हत्यारे के पकड़े जाने की खबर के बाद JDU प्रवक्ता ने क्राइम बुलेटिन जारी करने वाले तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा। हाजीपुर में पार्टी के एक कार्यक्रम में पहुंचे JDU प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव को ट्विटर बबुआ और कालिया तक कह दिया।
एसपी सिंघला ग्रुप के ठिकानों पर छापा, बिहार में पुल गिरने के बाद विवादों में आई कंपनी
दरअसल, JDU प्रवक्ता नीरज कुमार से कानून व्यवस्था के बिहार में बिगड़े हालात और तेजस्वी यादव द्वारा जारी किये जाने वाले क्राइम बुलेटिन को लेकर सवाल हुआ था। सवाल पर नीरज कुमार बिफर गए और बताने लगे की तेजस्वी यादव सिर्फ ट्विटर बबुआ है और इन दिनों गुमशुदा हैं। बस टाइम पास करने के लिए ट्विटर पर इस तरह के सवाल उठाते रहते हैं। तेजस्वी यादव की गुमशुदगी का सवाल उठाते हुए नीरज कुमार ने तेजस्वी के पिता लालू प्रसाद यादव को सलाह भी दे दी है कि अगर वे अपने बेटे तेजस्वी की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराना चाहे तो सरकार तेजस्वी की खोज खबर लेने में मदद कर सकती है।
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा समीक्षा बैठक पर नीरज कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यप्रणाली की समीक्षा एक नियमित प्रक्रिया है। कानून व्यवस्था कानून का राज तो स्वाभाविक रूप से एक महत्वपूर्ण विषय है। पहले भी बैठकें होती रही है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ना आपको न्याय से मतलब है ना आपको साक्ष्य से मतलब है ना तो आपको नागरिक सुरक्षा से मतलब है। मतलब अगर है भी तो मान्यवर लालू जी के परिवार का केवल पटना में 43 बीघा 12 कट्ठा 16 धुर जमीन सुरक्षित रहे इसकी चिंता है। बिहार के आम आवाम को नीतीश कुमार के कानून के राज पर भरोसा है।