नीट परीक्षा (NEET 2024) और उसका रिजल्ट लगातार सवालों के घेरे में है। पहले परीक्षा का पेपर लीक हुआ उसके बाद रिजल्ट में अधिक ग्रेस मार्क से NTA पर सवाल उठ रहे हैं। लेकिन नीट पेपर लीक मामले में केंद्र सरकार ने किसी तरह की धांधली होने से इनकार किया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को कहा कि NEET परीक्षा में किसी प्रकार के भ्रष्टाचार या पेपर लीक का कोई सबूत नहीं मिला है। लेकिन, बिहार में इस मामले में हुई कार्रवाई कुछ अलग ही कहानी बयां करती नजर आ रही है। बिहार पुलिस को इस मामले में जले हुए प्रश्न पत्र मिले थे। इसके साथ ही पुलिस ने दर्जन भर से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया था। अब एक आरोपी ने खुद अपनी गलती मान ली है। ऐसे में यह मामला और भी ज्यादा उलझता नजर आ रहा है।
NTA की विश्वसनीयता पर उठ रहे सवाल
बिहार के साथ पूरे देशभर में 5 मई को NEET की परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें 24 लाख से ज्यादा केंडिडेट शामिल हुए थे। बिहार में पेपर लीक और सॉल्वर गैंग की गतिविधियों के चलते 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इनमें से 14 लोग पटना से. 4 पूर्णिया से और 1 गोपालगंज से गिरफ्तार किए गए। सभी आरोपी अन्य परीक्षार्थियों की जगह परीक्षा दे रहे थे। हालांकि, अब तक परीक्षा कराने वाली एजेंसी NIA इसे लेकर चुप है। ऐसे में जिस निकाय को केंद्रीय शिक्षा मंत्री विश्वसनीय बता रहे हैं, उसी की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
पटना के नौबतपुर नगर पंचायत में भ्रष्टाचार! EO समेत कर्मचारियों पर निलंबन की सिफारिश
इन आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी
बिहार में नीट पेपर लीक मामले में जिन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है उनमें सिकंदर यादवेन्द्र जिला-समस्तीपुर, रौशन कुमार, जिला-नालंदा, रीना कुमारी, जिला-समस्तीपुर, आशुतोष कुमार, जिला- पटना, बिट्टु कुमार, जिला-रोहतास, अखिलेश कुमार, जिला-पटना, आयुष कुमार, जिला-पटना, नीतीश कुमार, जिला-गया, अमित आनन्द, जिला-मुंगेर, अभिषेक कुमार, जिला-रांची झारखंड, अनुराग यादव, जिला-समस्तीपुर, अवधेश कुमार, जिला-रांची झारखंड (अभिषेक के पिता), शिवनंदन कुमार, जिला-गया, सोफिया, अमरावती, महाराष्ट्र, कमलेश, राजस्थान के जालोर जिले के सांचौर थाने के खाका राम गांव का निवासी, नीतीश कुमार, भोजपुर जिले के विहियां गांव का निवासी, सौरभ कुमार, बेगूसराय जिले के मटिहानी थाना का निवासी, मयंक चौधरी उर्फ कृष्णा कुमार, सीतामढ़ी जिले का निवासी है।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने स्थगित की DElEd और STET की परीक्षा
आरोपी आयुष का कबूलनामा आया सामने
पटना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी आयुष ने पुलिस के समक्ष अपना बयान दिया। उसने बताया कि उसे 4 मई को पटना के रामा कृष्णानगर थाने के खेमनीचक के लर्न हॉस्टल में ले जाया गया था। वहां उसे प्रश्न पत्र उत्तर सहित दिया गया और याद करने के लिए कहा गया था। आयुष ने कबूल किया कि परीक्षा के दौरान सभी प्रश्न हू-ब-हू मिले थे। उसके साथ 20-25 अन्य परीक्षार्थी भी मौजूद थे, जिन्हें प्रश्न पत्र उत्तर सहित दिया गया था और रटाया गया था।