नीट पेपर लीक (NEET Paper Leak) मामले में पटना सिविल कोर्ट ने आरोपियों को बड़ा झटका दिया है। चार आयोपियों द्वारा कोर्ट में जमानत याचिका दायर की गयी थी। याचिका पर सुनवाई करते हुए शुक्रवार को पटना व्यवहार न्यायालय के एडीजे 5 राजेंद्र कुमार सिन्हा की बेंच ने जमानत देने से इंकार कर दिया और याचिका पर सुनवाई को 25 जून तक के लिए टाल दिया। साथ ही, अगली सुनवाई में कोर्ट ने एनएच डिविजन की गेस्ट हाउस की डायरी मांगी है। आज की सुनवाई में पटना पुलिस बिना केस डायरी के आई थी। पटना की कोर्ट में इन आरोपितों ने जमानत की अर्जी लगायी थी।
मामले में जानकारी देते हुए पटना सिविल कोर्ट के अधिवक्ता और आरोपियों के पैरवीकार उदय शंकर सिंह ने कहा कि यह केस पहले पटना के शास्त्रीनगर थाने में था। इसके बाद, आर्थिक अपराध इकाई जांच कर रही है पूर्ण डायरी की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि आरोपित कोर्ट में नहीं आए थे। उनका कोर्ट में रहना कोई जरूरी नहीं है। जमानत याचिका टलने के बाद यह सभी आरोपी अभी जल में बंद रहेंगे।
NEET Paper Leak : ‘बेवजह किसी पर संदेह नहीं होता’ तेजस्वी पर लगे आरोपों पर बोले श्रवण कुमार
नीट पेपर लीक मामले में अभ्यर्थी, परिजन और सेटर समेत कुल 13 आरोपित पटना के बेऊर जेल में बंद हैं। इन आरोपियों को शास्त्री नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उनसे आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा पूछताछ की जा रही है। इस मामले में अब पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पीए प्रीतम कुमार की संलिप्ता सामने आ रही है। ऐसे में सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, आज शाम से कल तक में बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा पूछताछ की जा सकती है।
नीट पेपर लीक में EOU की जांच तेज, मास्टरमाइंड अतुल वत्स और अंशुल सिंह की तलाश जारी
बता दें कि पटना से कई अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों को गिरफ्तार किया गया था। राजधानी में एक ठिकाने पर इन अभ्यर्थियों को प्रश्नों के उत्तर परीक्षा से पहले रटवाए गए थे। इस परीक्षा में साल्वर गिरोह के भी कई लोग सक्रिय थे. इओयू ने 9 और परीक्षार्थियों को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। दो महिला परीक्षार्थियों से पूछताछ पिछले दिनों हुई है। वहीं गिरफ्तार आरोपितों ने पुलिस के सामने कई बड़े राज उगले हैं।