NEET पेपर लीक मामले में सीबीआई ने अपनी पहली चार्जशीट दाखिल कर दी है। इसमें 13 लोगों को आरोपी बनाया गया है। बता दें कि पांच मई को नीट की परीक्षा हुई थी। जिसका पेपर लीक हो गया था। इस मामले में नालंदा जिले के संजीव मुखिया की मुख्य भूमिका सामने आई थी जिसकी अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
CBI ने नीतीश कुमार, अमित आनंद, सिकंदर यादवेंदु, आशुतोष कुमार, रोशन कुमार, मनीष प्रकाश, आशुतोष कुमार-2, अखिलेश कुमार, अवधेश कुमार, अनुराग यादव, अभिषेक कुमार, शिवनंदन कुमार और आयुष राज के खिलाफ सीबीआई की विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया। CBI ने सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 120-बी, 201, 409, 380, 411, 420 और 109 के तहत कार्रवाई करते हुए आरोप पत्र दाखिल किया है।
इस मामले में पटना के शास्त्रीनगर थाने में इंस्पेक्टर के लिखित शिकायत पर पहली FIR दर्ज की गई थी। फिर जांच का दायरा बढ़ा तो 23 जून को केस सीबीआई को स्थानांतरित कर दिया गया था। आरोपियों के खिलाफ सबूत इकट्ठा करने के लिए सीबीआई ने फॉरेंसिक टीम, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी, सीसीटीवी फुटेज, टॉवर लोकेशन आदि का उपयोग किया है।
अपनी जांच का पहला चरण पूरा करने के बाद सीबीआई ने गुरुवार को अदालत में अपना पहला आरोप पत्र दाखिल किया। सीबीआई से मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार इन आरोपियों के अलावा अन्य आरोपियों और संदिग्धों की के खिलाफ मामले के अन्य पहलुओं पर केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई की जांच जारी है। पेपर लीक मामले के कई अन्य आरोपी पहले से ही पुलिस या फिर न्यायिक हिरासत में हैं। जैसे ही इन आरोपियों, संदिग्धों के खिलाफ आगे की जांच पूरी हो जाएगी, जांच एजेंसी पूरक आरोप पत्र दाखिल करेगी।