बिहार में नीट पेपर लीक (NEET Paper Leak) प्रकरण की जांच कर रही सीबीआई को दो आरोपियों की रिमांड मिल गई है। इसमें से एक आरोपित का नाम चिंटू है जिसे देवघर से गिरफ्तार किया गया था, जबकि दूसरे का नाम मुकेश है। बुधवार को सीबीआई ने स्पेशल कोर्ट में रिमांड का आवेदन किया था, जिसपर सुनवाई करते हुए न्याययिक दंडाधिकारी हर्षवर्धन सिंह ने रिमांड की अर्जी मंजूर कर ली। कोर्ट ने CBI के वकील का पक्ष सुनने के बाद फैसला लिया।
नीट परीक्षा पत्र लीक मामले में जांच एजेंसी की टीम के द्वारा कई पहलुओं पर जांच किया जा रहा है। पिछले दिन हजारीबाग के नीट परीक्षा केंद्र ओएसिस स्कूल में आर्थिक अपराध इकाई की टीम के द्वारा जांच किया गया था। इसके बाद आज सीबीआई की टीम हजारीबाग पहुंची और परीक्षा केंद्र ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक से कई तरह की पूछताछ की है।
‘बिहार की कृपा से BJP की सरकार बनी है, अब तो विशेष राज्य का दर्जा दे दो!’
बता दें कि इस पूरे प्रकरण की जांच पहले बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध ईकाई (ईओयू) कर रही थी। लेकिन केंद्र की तरफ से सीबीआई को जांच सौंपने का निर्देश दिया गया, जिसके बाद अब सीबीआई इस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है। अभी तक इस मामले में करीब 20 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। इसमें सॉल्वर, प्रश्न पत्र मुहैया कराने वाले और अभ्यर्थी भी शामिल हैं।