हाल ही में बिहार नीट परीक्षा लीक (NEET Paper Leak) मामले में गेस्ट हाउस कनेक्शन का खुलासा हुआ था। पुलिस अब इस गेस्ट हाउस तक पहुंच चुकी है। पटना के सरकारी गेस्ट हाउस से आर्थिक अपराध इकाई टीम ने कई सारे कागजात भी जब्त कर लिए हैं। मंत्रीजी का पत्र संख्या 440 भी जब्त कर लिया गया है। आरोप है कि पटना के सरकारी गेस्ट हाउस में पेपर लीक की पटकथा लिखी गई थी। पटना के NHAI गेस्ट हाउस में मंत्री की पैरवी से सॉल्वर गैंग के जरिए छात्रों को गेस्ट हाउस में ठहराया गया था।
ट्रेन में आग की अफवाह ने छिनी जिंदगी… चलती ट्रेन से कूदे यात्री, तीन की मौ’त
पटना एयरपोर्ट के सामने NHAI गेस्ट हाउस में छात्रों के ठहरने की व्यवस्था कराई गई थी। गेस्ट हाउस में छात्रों के ठहरने के लिए कथित तौर पर एक मंत्री ने लेटर लिखा था, जिसका नंबर 440 है. गेस्ट के एंट्री रजिस्टर में छात्र अनुराग यादव के नाम के आगे ब्रैकेट में मंत्री जी लिखा हुआ है। इस मामले में पुलिस ने छात्र अनुराग को अरेस्ट किया है, जो इसी गेस्ट हाउस में अपनी मां और कुछ अन्य अभ्यर्थियों के साथ ठहरा था। दूसरी तरफ पटना गेस्ट हाउस मामले पर NHAI की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है। NHAI ने कहा है कि पटना में हमारा कोई गेस्ट हाउस नहीं।
कितना भी एक्सपेरिमेंट करें कुछ होने जाने का नहीं है… बीमा भारती के चुनाव लड़ने पर बोलीं लवली आनंद
इधर, NEET मुद्दे पर बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि मैं जानकारी इकट्ठा कर रहा हूं। जिन लोगों को गेस्ट हाउस में पकड़ा गया है, वे किसी प्रीतम से जुड़े हुए हैं। लोगों का कहना है कि वह पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से जुड़े हुए हैं। हम इस पर जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं। पूरे मामले की। हम इसकी समीक्षा करेंगे और जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्हें यह साफ करना होगा कि कौन सा मंत्री और कौन-कौन लोग इसका इस्तेमाल कर रहे थे, मैंने अपने विभाग में चेतावनी जारी कर दी है। मैं भी कार्रवाई करूंगा कि किसके कहने पर बुकिंग की गई। हमने पहले भी कहा है कि राजद की मानसिकता अपराधियों को प्रशिक्षित करना, बढ़ावा देना है।