NEET Paper Leak मामले में बिहार सबसे अधिक सुर्खियों में बना हुआ है। मौजूदा डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा का आरोप है कि पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के पीएस प्रीतम का इस पेपरलीक से कनेक्शन है। विजय कुमार सिन्हा के आरोप का आधार यह है कि जिस अनुराग यादव की इस मामले में गिरफ्तारी हुई है, उसे एनएचएआई के गेस्ट हाउस में प्रीतम की सिफारिश पर कमरा दिया गया था। आरोपों में कितना दम है यह तो बाद में पता चलेगा। लेकिन फिलहाल प्रीतम से पूछताछ हो सकती है।
23 साल पुराने मामले में पूर्व सांसद साधु यादव को 3 साल की सजा, गए बेऊर जेल
फिलहाल NEET Paper Leak मामले में बिहार सरकार का पथ निर्माण विभाग एक्शन में है। विभाग के तीन कर्मियों पर एक्शन लिया गया है। इसमें दो इंजीनियर और एक क्लर्क निलंबित कर दिया गया है। निलंबित होने वालों में सुपरिटेंडेंट इंजीनियर उमेश राय, असिस्टेंट इंजीनियर धर्मेन्द्र कुमार धर्मकांत और कार्यालय कर्मी प्रदीप शामिल है। विभाग ने यह कार्रवाई डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के निर्देश पर की है, जो पथ निर्माण विभाग के मंत्री भी हैं।
अब इस मामले में एसआईटी प्रीतम कुमार से पूछताछ कर सकती है, जो पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का पीएस है। हालांकि पूछताछ की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और न ही प्रीतम पर कोई मामला दर्ज है।