NTA द्वारा आयोजित नीट के पेपर लीक (NEET Paper Leak) मामले की जांच के साथ आरोप प्रत्यारोप ने तूल पकड़ लिया है। मामले के तार बिहार से जुड़े हैं तो सबसे ज्यादा बवाल भी बिहार में शुरू हुआ है। आरोप लगा है कि अभ्यर्थियों को एनएचएआई के गेस्ट हाउस में रुकवाया गया था। इस आरोप के तार बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग से जुड़ रहे थे। लेकिन उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने स्पष्ट कहा है कि पथ निर्माण विभाग से कोई आवंटन नहीं कराया गया है। विजय कुमार सिन्हा ने आरोप लगाया कि पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पीएस प्रीतम ने गेस्ट हाउस में कमरा बुक कराया था।
UGC NET को NTA ने किया रद्द, परीक्षा की जांच CBI करेगी
नीट प्रश्न-पत्र लीक (NEET Paper Leak) मामले में आरोपी सिकंदर प्रसाद यादवेंदु पर आरोप है कि उसके करीबी अनुराग यादव को एनएचएआई के गेस्ट हाउस में ठहराया गया था। अनुराग यादव का नाम पेपर लीक में आया है। उसे गिरफ्तार भी किया गया है। उसका नाम गेस्ट हाउस की रजिस्टर में दर्ज है।
इधर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि “एनएचएआई के अलावा विभाग के अन्य गेस्ट हाउस में पिछले एक वर्ष में कौन-कौन व्यक्ति कहां-कहां रुका व इसके लिए किसकी अनुमति रही, इन सारी बिंदुओं पर भी जांच के निर्देश दिए गए हैं।” उन्होंने कहा कि “प्रत्यय अमृत को निर्देश दिया गया है कि इन समस्त बिंदुओं पर सही सूचनाएं जुटाकर वे अविलंब अपनी जांच रिपोर्ट सौंपे। एनएचएआई व पथ निर्माण विभाग के सभी अतिथि गृहों के आवंटन की जांच होगी और कोताही करने वालों पर उचित कार्रवाई होगी। उन्हें बचाने-छुपाने वाले अफसर भी नहीं बख्शे जाएंगे।”