नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, कल यानी 5 मई 2024 को NEET UG परीक्षा के आयोजन के लिए पूरी तरह से तैयार है। एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं। देशभर के करीब 24 लाख छात्र 5 मई को होनेवाली नीट यूजी की परीक्षा में शामिल होंगे। मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित इस परीक्षा में बिहार के करीब 1 लाख 39 हजार छात्र शामिल होंगे। परीक्षार्थी अपनी तैयारी तो कर ही रहे हैं लेकिन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने भी परीक्षा कराने को लेकर तैयारियां की है। परीक्षा में ड्रेस कोड से लेकर एंट्री तक के नियम एनटीए ने तय कर दिए हैं, जो छात्रों के लिए जानना बेहद जरूरी है।
एनटीए के दिशा-निर्देशों के मुताबिक परीक्षा केंद्र पर सभी परीक्षार्थियों को 12ः30 मिनट पर रिपोर्ट करना जरूरी है। सभी परीक्षार्थियों के पास एडमिट कार्ड के अलावा एक वैध पहचान पत्र होना अनिवार्य है। इसके अलावा एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी के साथ-साथ एडमिट कार्ड में इस्तेमाल हुआ फोटो का मूल फोटो भी होना आवश्यक है। कोई भी परीक्षार्थी जूते-मोजे पहनकर परीक्षा केंद्र पर नहीं आ सकता है।
भाजपा ने रोहिणी आचार्य के एफिडेविट पर उठाया सवाल… दर्ज कराई शिकायत
उम्मीदवारों को NEET UG 2024 परीक्षा हॉल में ये सामान ले जाने की अनुमति नहीं है:
- ज्योमेट्री या पेंसिल बॉक्स
- हैंडबैग या पर्स
- मुद्रित या लिखित किसी भी प्रकार का कागज, स्टेशनरी या पाठ्य सामग्री
- खाने-पीने की चीजें (खुली हों या पैक की हुई हों)
- पानी
- मोबाइल फोन, ईयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, कैलकुलेटर, डॉक्यूमेंट पेन, स्लाइड रूल्स, लॉग टेबल, कैमरा, टेप रिकॉर्डर, कैलकुलेटर की सुविधा वाली इलेक्ट्रॉनिक घड़ियां, कोई भी धातु की वस्तु या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट या उपकरण
नीट यूजी की परीक्षा के लिए देश भर में 571 शहरों और देश के बाहर 14 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं। इस परीक्षा में कुल 23 लाख 81 हजार 833 छात्र शामिल होंगे। बिहार की बात करें तो यहां 35 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं, जहां करीब 1 लाख 39 हजार छात्र परीक्षा देंगे। पटना जिले में 68 परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं।