रविवार को देशभर में NEET-UG का आयोजन हुआ। इस दौरान ऐसी भी सूचनाएं मिलीं कि NEET-UG का पेपर लीक हो गया है। इसके बाद पटना में कई इलाकों में छापेमारी हुई। इस छापेमारी में 5 लोगों को हिरासत में लिया गया।
NEET-UG 2024 प्रवेश परीक्षा आज… पटना में 68 परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं, 1:30 बजे के बाद नो एंट्री
पेपर लीक करने के आरोप में केंद्रीय जांच एजेंसी ने पटना से 5 लोगों को हिरासत में लिया है। पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है।
आपको बता दें कि रविवार को देशभर में NEET-UG का आयोजन हुआ। देश के 571 और विदेशों के 14 शहरों में 4750 केंद्रों पर यह परीक्षा हुई, जिसके लिए 24 लाख परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided