नीट (यूजी) परीक्षा पेपर लीक मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। जांच एजेंसी आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) मंगलवार से दो दिनों तक उन 9 छात्रों से पूछताछ करेगी जिनके सॉल्वर गिरोह से संपर्क होने का संदेह है। इन छात्रों को उनके अभिभावकों के साथ पूछताछ के लिए ईओयू कार्यालय बुलाया गया है। पुलिस ने इस मामले में पहले ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से मिले 13 छात्रों के रोल कोड के आधार पर उनकी तलाश जारी है।
एनटीए से मूल प्रश्नपत्र की मांग करेगी ईओयू
जांच में यह भी पता चला है कि परीक्षा से पहले पटना के खेमनीचक इलाके में स्थित लर्न ब्वॉइज हॉस्टल में 25-30 छात्रों को इकट्ठा कर उन्हें पेपर के उत्तर रटवाए गए थे। ईओयू की एक टीम इस मामले की जांच के लिए दिल्ली भी जाएगी। वहां एनटीए कार्यालय जाकर वे मूल प्रश्नपत्र की मांग कर सकते हैं।
जले हुए पेपर और दस्तावेज बरामद
इस मामले में अब तक की गई छापेमारी के दौरान पुलिस को विभिन्न ठिकानों से जले हुए प्रश्नपत्र और अन्य संदिग्ध दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। इन्हें जांच के लिए भेज दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों ने सौदेबाजी की कबूली
सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों ने पूछताछ में माना है कि उन्होंने छात्रों को नीट पास कराने के लिए उनसे पैसे लिए थे। ईओयू अब इन 9 छात्रों से पूछताछ कर यह पता लगाएगी कि उनकी सॉल्वर गैंग से क्या संबंध था और क्या वे भी उत्तर रटवाने वाली टोली में शामिल थे।
जांच जारी, और जानकारी मिलने की उम्मीद
पुलिस अब तक इस मामले में करीब 60 लोगों से पूछताछ कर चुकी है, जिनमें से कुछ बिहार के बाहर के भी हैं। जांच एजेंसी एनटीए से भी इस मामले से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी मांगी गई है। यह मामला अभी जांच के अधीन है और उम्मीद है कि जल्द ही और जानकारी सामने आएगी।