बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दो दिवसीय दिल्ली दौरे को लेकर तरह-तरह की कयासबाजी हो रही थी। ऐसी चर्चाएँ थी की दिल्ली में उनकी राजनीतिक मुलाकात, बैठक और चर्चाएँ होंगी लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। आज नीतीश कुमार दिल्ली दौरे से पटना वापस लौटे हैं। पटना एयरपोर्ट पर ही जब पत्रकारों ने उसने ये सवाल पूछा तो उन्होंने साफ कह दिया कि उनकी किसी भी नेता से मुलाकात की कोई योजना नहीं थी।
नीतीश बोले- मुलाकात की कोई योजना नहीं थी
दरअसल बुधवार को दिल्ली पहुंचे सीएम नीतीश ने पूर्व पीएम अटल बिहार वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उसके बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और उसके बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से उनकी मुलाकात की चर्चाएँ तेज थी । ऐसा कहा जा रहा था कि नीतीश कुमार सबसे पहले अरविंद केजरीवाल से और उसके बाद मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मिलेंगे। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। बिना किसी से मुलाकात किए नीतीश कुमार दिल्ली से लौट आए। उनसे जब मुलाकातों को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि किसी नेता से कोई मुलाकात की योजना थी ही नहीं।
सम्राट चौधरी के बयान पर पलटवार
बता दें कि बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने चुटकी लेते हुए कहा था कि नीतीश कुमार दिल्ली से खाली हाथ लौट आए। उन्हें अरविंद केजरीवाल और मल्लिकार्जुन खड़गे ने मिलने का समय नहीं दिया। इस बात पर भी नीतीश कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ये लोग कुछ भी बोलते रहते हैं। उनकी बातचीत विपक्षी नेताओं से होती रहती है। वे जब फोन करते हैं तो बात होती ही हैं। ऐसा नहीं है कि बात नहीं होती है। उनलोगों से मुलाकात की कोई योजना ही नहीं थी। मैं वहां एक लिमिटेड काम से गया था उसको पूरा कर के वापस आ गया।