बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के अध्यक्ष पद से अतुल प्रसाद सेवानिवृत्त हो गए हैं। उनके स्थान पर बिहार सरकार ने इम्तियाज अहमद करीमी को BPSC का अध्यक्ष नियुक्त किया है। हालांकि इम्तियाज अहमद करीमी सिर्फ 7 दिनों तक बीपीएससी के अध्यक्ष बने रह सकेंगे। वे भी 26 फरवरी 2024 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इसलिए राज्य सरकार ने इम्तियाज अहमद करीमी के बाद प्रो. दिप्ती कुमारी को अध्यक्ष बनाने की घोषणा भी कर दी है।
सामान्य प्रशासन द्वारा अधिसूचना के मुताबिक “अतुल प्रसाद, अध्यक्ष, बिहार लोक सेवा आयोग का कार्यकाल दिनांक 12.02.2024 को समाप्त होने के फलस्वरूप, भारत संविधान के अनुच्छेद 316 (14) द्वारा प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए बिहार के राज्यपाल द्वारा बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की नियमित नियुक्ति होने तक के लिए इम्तियाज अहमद करीमी, सदस्य, बिहार लोक सेवा आयोग, पटना को उनके कार्यकाल समाप्ति की तिथि 26.02.2024 तक के लिए अध्यक्ष का प्रभार सौंपा गया है। इम्तियाज अहमद करीमी का कार्यकाल समाप्त होने के बाद प्रो. दीप्ति कुमारी, सदस्य, बिहार लोक सेवा आयोग, पटना को उक्त आयोग के अध्यक्ष के कर्तव्यों के निर्वहन हेतु प्राधिकृत किया जाता है।”