[Team Insider]: गुरूवार को राज्य में पिछले 24 घंटों में 6393 नए कोरोना मरीजों (New COVID19 Cases In Bihar) की पहचान की गई। सबसे अधिक मामले राजधानी पटना में मिले। यहां पर 2275 मामले सामने आए हैं। पटना के बाद भागलपुर में (273) और बेगूसराय में (209) मामले सबसे अधिक हैं। पटना में पॉजिटिविटि रेट 23.02 फीसद है जो कि राज्य में सबसे अधिक है।
वहीं विगत 24 घंटों में राज्य भर में कुल 1 लाख 82 हजार 377 नमूनों की जांच की गई है। राज्य में पॉजिटिविटि रेट 3.51 फीसद है। वहीं 6 मरीजों की मौत हुई है। तीन की मौत पटना AIIMS अस्पताल में हुई है। इसमें एक 14 साल की किशोरी भी शामिल है। वहीं, पटना के IGIMS में भी एक मरीज की मौत हुई है। पारस हॉस्पिटल में 2 मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। पिछले तीन दिनों में कोरोना से अब तक 18 मरीजों हो चुकी है।