वैशाली में बनी सड़क एक सप्ताह में ही उखड़ने लगी है। इसकी शिकायत जब बीजेपी विधायक को मिली तो विधायक ने कार्य स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। सड़क की घटिया निर्माण होने पर लालगंज के बीजेपी विधायक संजय कुमार सिंह आग बबूला हो गए। इस दौरान सड़क निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार और इंजीनियर को जमकर खड़ी खोटी सुना दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि आप लोग सिर्फ यहां रेस्टोरेंट में खाना खाने आते हैं। वही उन्होंने जेई और ठेकेदार को फटकार लगाते हुए कहा कि सड़क आप लोग बना रहे हैं और बदनाम हम हो रहे हैं। आप लोग यहां घटिया सड़क निर्माण कर रहे हैं। जल्द से जल्द फिर से इसको उखाड़ कर नए ढंग से बनाएं।बता दें कि भगवानपुर से लालगंज जाने वाले मुख्य सड़क का एक सप्ताह पहले निर्माण कार्य पूरा किया गया था। एक सप्ताह में ही सड़क की गिट्टी उखड़ कर बिखड़ने लगा है।
हाइवा ने शिक्षक को कुचला, मौके से हुई मौ’त