छपरा- सदर अस्पताल भवन की जर्जर हालत से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इसकी नजीर शुक्रवार को देखने को मिली। इसमें साफ साफ देखा जा सकता है कि सदर अस्पताल के प्रसूति विभाग में एक नवजात शिशु के साथ बेड पर सोई महिला मरीज के बेड पर खिड़की के ऊपरी हिस्से का प्लास्टर का मलबा टूटकर नवजात के बिल्कुल पास गिर गया। मलबे का बड़ा टुकड़ा ठीक नवजात के नजदीक गिरा। यह तो नवजात की किस्मत अच्छी थी कि मलबा उसके ऊपर नही गिरा। वरना एक बड़ी घटना का गवाह बन जाता सदर अस्पताल का प्रसूति विभाग।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided