बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। सदन में सबसे पहले तीन निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई गई है। इमामगंज में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहु दीपा मांझी, बेलागंज से मनोरमा देवी और रामगढ़ से अशोक सिंह पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। तरारी से बाहुबली सुनील पांडे के बेटे विशाल प्रशांत कल शपथ लेंगे। इधर, विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले सदन के बाहर वक्फ बोर्ड विधेयक को लेकर माले विधायकों ने प्रदर्शन किया है।
लोकसभा सदस्य अब डिजिटल पेन से करेंगे अपनी उपस्थिति दर्ज, शीतकालीन सत्र से लागू होगी नई व्यवस्था
सदन में रखा गया सप्लीमेंट्री बजट
22 हजार 697 करोड़ का सेकेंड सप्लीमेंट्री बजट सदन के पटल पर रखा गया है। सेंट्रल स्कीम के तहत 1714.74 करोड़ रुपए और स्टेट का हिस्सा 3800.90 करोड़, स्कीम के लिए 5515.65 करोड़, 400 करोड़ रुपए पटना मेट्रो के लिए राशि दी गई है। शीतकालीन सत्र 29 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान कुल पांच बैठकें होंगी। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले सदन के बाहर वक्फ बोर्ड विधेयक को लेकर माले विधायकों ने प्रदर्शन किया है।