छपरा : सारण जिले के परसा नगर पंचायत के मुख्य पार्षद ऐसा खातून और उसके वार्ड पार्षद पुत्र करीमुल्लाह के घर पर एनआईए की टीम वहां पहुंची और लगभग 12 घंटे तक वहां पर छापेमारी चली। इस दौरान स्थानीय लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी। वहीं कवरेज करने गए मीडिया टीम को भी एनआईए की टीम ने लगभग 100 मीटर पहले ही रोक दिया। और किसी भी तरह का कोई वीडियोग्राफी या फोटोग्राफी नहीं करने दिया।
सूत्रों के अनुसार इस मामले में बांग्लादेशी हथियार की बरामदगी के लिए छापेमारी की गई थी। लेकिन हथियार मिला या नहीं इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। यह छापेमारी सारण और वैशाली समेत कई अन्य जिलों में भी हुई है।
बिहार में सुबह 5 बजे से 11 बजे तक चली NIA की छापेमारी… भारी मात्रा में नगद बरामद
वहीं सूत्रों के अनुसार तत्कालीन डीआईजी मनु महाराज ने भी बांग्लादेशी लोगों को बुलाने और हथियार रखने के आरोप में करीमुल्ला के घर छापेमारी की थी। परसा के थाना प्रभारी सुनील कुमार ने एनआईए की रेड होने की पुष्टि की है लेकिन इसके अलावा उन्होंने अन्य कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है।