बिहार के वैशाली और मुजफ्फरपुर जिले में एनआईए (NIA) की टीम रेड करने पहुंची है। मिली जानकारी के अनुसार AK-47 बरामदगी मामले में एनआईए की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हाजीपुर में दो जगहों पर रेड मारी है। भारी संख्या में दल बल के साथ पहुंची एनआईए की टीम ने हाजीपुर के एसडीओ रोड और बागमली के कृष्णापुरी में एक साथ छापेमारी की और दोनो ही जगहों पर घर की तलाशी ली। वहीं बताया जा रहा है कि एनआईए की टीम एके 47 मामले में मुजफ्फरपुर में भी छापेमारी करने पहुंची।
दरअसल, इसी साल 7 मई को मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से दो अभ्युक्तों की गिरफ्तारी हुई थी, जिनके पास प्रतिबंधित AK-47 का मैगजीन और टेलिस्कोप बरामद किया गया था। इन सामानों की बरामदगी के बाद तीसरे अभियुक्त देवमुनि राय उर्फ अनीश राय के बारे में जानकारी मिली जिसके पास AK47 रखा गया था। अनीश की गिरफ्तारी फाकुली थाना मुजफ्फरपुर के मनकौली गांव से हुई और अगले ही दिन एक श्मसान से AK47 बरामद किया गया और फकुली थाना में 19/24 मामला दर्ज किया गया।
फकुली थाना में दर्ज केस में कुल चार आरोपी बनाए गए जिनमे फकुली थाना के मनकौली थाना देवमुनि उर्फ अनीश राय, जैतपुर थाना के पोखरैरा निवासी विकास कुमार, वैशाली हाजीपुर के अंजान पीर निवासी सत्यम कुमार और नागालैण्ड के दीमापुर निवासी अहमद अंसारी को आरोपी बनाया गया था। जून में यह मामला NIA को सौंप दिया गया।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को जानकारी मिली कि अवैद्ध हथियार नगालैंड के दीमापुर से तस्करी कर उत्तर बिहार लाई गई थी । NIA लगातार एके-47 का हिसाब लगा रही थी, जिसमें पता चला कि हथियार तस्करी का पैसा जमीन की खरीद बिक्री में बड़ी मात्रा में लगाया गया है। इस घातक हथियार की तस्करी के नेटवर्क पर लगातार नजर बनाये NIA ने पिछले महीने ही जैतपुर थाना क्षेत्र के विकास कुमार के बैंक खाता को फ्रीज किया था।
बिहार में सुबह-सुबह NIA की रेड… हाजीपुर में वकील के घर पहुंची टीम
सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ANI को जानकारी मिली थी कि हथियार की तस्करी के पैसे से आरोपियों ने अकूत सम्पत्ति अर्जित की है। इन पैसों से आलीशान भवन और जमीन में इन्वेस्ट किया गया है। आज छापेमारी के बाद मनकौली निवासी अनीश के पिता सह कुढ़नी मुखिया नंदकिशोर राय उर्फ भोला राय मीडिया के सामने आये और स्वीकार किया कि छापेमारी हुई है। AK47 से सम्बंधित पूछताछ की गई है जिसके बारे में हमने बताया है कि वह तो खेत से बरामद हुआ था। घर से कुछ कैश भी ले गए हैं।